Blog
पतंजलि योगपीठ में 16 अप्रेल को होगा श्रीगुरु गोबिन्दसिंह महाराज के राज्यस्तरीय 350 वें प्रकाश पर्व का विशाल आयोजन
हरिद्वार, 15 अप्रेल- सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंन्द सिंह के 350 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पतंजलि योगपीठ में कल दिनांक 16 अप्रेल को संत समागम एवं कीर्तन दरबार आयोजित किया जा रहा है। योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज के सानिधय में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जत्थेदार पटना साहिब ज्ञानी इकबाल सिंह जी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉú कृष्ण गोपाल जी व हरिद्वार, रुड़की एवं देहरादून सहित उत्तराखण्ड के अनेक गुरुद्वारा-समूह गुरु प्यारी साद्य संगत, अनेक धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी तथा उनके श्रद्धालुगण इस पावन सामागम में सम्मिलित रहेंगे। योगऋषि श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी महाराज का पावन आशीर्वाद एवं सान्निध्य भी प्राप्त होगा।
सिख संगत के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल ने बताया कि राष्ट्र की अस्मिता एवं स्वाभिमान को बचाने के लिए अपना सम्पूर्ण राष्ट्र के प्रति बलिदान करने वाले गुरु गोविंन्द सिंह के बलिदान एवं उनकी प्रेरणाओं को जीवन्त करने के लिए उनके 350वें प्रकाश पर्व पर भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र भर में ऐसे आयोजन रखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस निमित्त एक राष्ट्रीय आयोजन समिति भी गठित की गयी है, जिसमें पतंजलि योगपीठ से पूज्य योग_षि स्वामी रामदेव जी महाराज, पटना साहिब के श्रद्धेय जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह जी-नागपुर से प-पू- श्री मोहन भागवत जी, केरल दक्षिण से प-पू- माँ अमृतानन्दमयी, मा- भैयया जी जोशी, अनेक केन्द्रीय मंत्री, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमन्त्री सहित देश के गणमान्य 118 महानुभाव इस आयोजन समिति के सदस्य हैं। समिति की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय समिति के आह्नान पर ही रविवार 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक पतंजलि योगपीठ, फेज-2 के श्रद्धालयम् सभागार में हजारों देशभक्त नागरिकों-गुरु सिखों, माताओं, युवाओं की उपस्थिति में एक विशाल संत समागम एवं कीर्तन दरबार का आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय आयोजन समिति के मार्गदर्शन में ही हरिद्वार की एक आयोजन व स्वागत समिति का गठन किया गया है। बाबा जगजीत सिंह शास्त्री, महंत निर्मल संतपुरा आश्रम, कनखल इसका नेतृत्व करेंगे एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य श्री बालकृष्ण जी महाराज इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष होंगे।