Blog
पूर्वोत्तर प्रांत के नवनिर्मित प्रथम पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क में आज से उत्पादन कार्य का शुभारम्भ
पतंजलि ने पूर्वोत्तर प्रांत को आज लोकार्पित किया एक फूडपार्क
श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने वैदिक यज्ञ द्वारा प्रारम्भ कराया यूनिट उत्पादन फूडपार्क से असम के किसानोें में आयेगी खुशहाली, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार-स्वामी रामदेव
हरिद्वार, 22 मार्च, तेजपुर, असम में पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क की नयी यूनिट में आज वैदिक यज्ञादि के साथ उत्पादन कार्य का शुभारम्भ हुआ। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के मार्गदर्शन में पतंजलि योगपीठ असम के हजारों कार्यकर्ता भाई-बहिन इस अवसर के सहभागी बने। 200 एकड़ भूमि पर फैले इस विश्व स्तरीय प्रसंस्करण यूनिट में सर्व प्रथम फूड हर्बल एवं हर्बल कास्मेटिक उत्पादों से उत्पादन कार्य प्रारम्भ किया गया। अनेक स्थानीय गणमान्यों ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ वैदिक यज्ञ में सम्मिलित हुए और उत्पादन के लिए पतंजलि परिवार एवं असम वासियों को शुभकामनायें दीं।
मात्र 120 दिन पूर्व इस यूनिट का शिलान्यास हुआ था, आज इतने कम समय में इस फूडपार्क में उत्पादन प्रारम्भ होने को लेकर असम प्रशासन से लेकर वहां के आम उद्योग घराने के लोग भी पतंजलि के पुरुषार्थ को लेकर आश्चर्य चकित हुए।
उक्त जानकारी आज पतंजलि योगपीठ में पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने दी। इस अवसर पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत की इस प्रोसेसिंग इकाई से जहां पतंजलि के स्वदेशी महाअभियान को नये पंख लगेंगे, वहीं स्थानीय किसानों के उत्पादों को समुचित मूल्य मिलेगा, और उनके स्वाभिमानपूर्ण जीवन का मार्ग प्रशस्त होगा। स्वामी जी ने कहा असम क्षेत्र में पतंजलि के इस प्रयोग से असम के लोगों का स्वास्थ्य संबर्धन होगा, किसानोें के जीवन में खुशहाली आयेगी तथा देश के हजारों युवाओं को पतंजलि के माधयम से रोजगार की सुलभता होगी।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि अभी दन्तकांति, एलोविरा आदि कुछ उत्पादों से इसका शुभारम्भ हो चुका है। आगे उत्पादन विस्तार के साथ-साथ स्थानीय किसानों को आंवला, एलोविरा, अन्य औषधीय जड़ीबूटियां उगाने के लिए पतंजलि प्रोत्साहित करेगी। उन्होनें कहा फूडपार्क के माधयम से पतंजलि हर छोटे स्थानीय उत्पादकों को भी बाजार उपलब्ध करायेगी।