Blog
मुश्लिम समाज से जुडे़ अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं धर्मगुरुओं का पतंजलि प्रवास
पतंजलि द्वारा संचालित मानव व राष्ट्र उत्थान अभियान को प्रत्यक्ष देखकर अंतःकरण गौरव से भर उठा है- मुश्लिम धर्मगुरु
आगंतुकों ने पतंजलि हर्बल फूडपार्क सहित अनेक पतंजलि प्रकल्पों का किया अवलोकन हरिद्वार
12 अक्टूबर, 2017– भारत भर के अनेक मुश्लिम संगठन से जुडे़ धर्मगुरु एवं अन्य मुश्लिम कार्यकर्ता आज पतंजलि योगपीठ का भ्रमण किया। देवबंद आदि से पहुंचे अनेक मुश्लिम मंच के कार्यकर्ताओं ने पतंजलि हर्बल फूडपार्क, पतंजलि रिसर्च सेन्टर, आचार्यकुलम सहित पतंजलि द्वारा संचालित राष्ट्रसेवा के अनेक प्रकल्पों का अवलोकन किया। तथा पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धये आचार्य बालकृ”ण जी महाराज ने भेंट कर उनसे योग, आयुर्वेद-अनुसंधान, भारतीय बनौषधि व आयुर्वेदिक चिकित्सा सहित अनेक मानव उत्थान से जुड़ी विधाओं को समझने का प्रयास किया।
पतंजलि पधारे इन मुश्लिम संगठन के सदस्यों ने पतंजलि के राष्ट्रसेवा अभियान से देश के लाखों लोगों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभ तथा किसानों, युवाओं को पतंजलि के माधयम से रोजगारोन्मुख बनाने के स्वामी जी व आचार्य श्री के संकल्प की खुले अंतःकरण से सराहना की।
उन्होंने कहा पतंजलि द्वारा संचालित मानव व राष्ट्र उत्थान अभियान को प्रत्यक्ष देखकर अंतःकरण गौरव से भर उठा है। उन्होंने कहा स्वामी जी व आचार्य श्री महाराज के नेतृत्व में विदेश की धरती पर भी देश का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा पतंजलि हर्बल फूडपार्क जैसा उत्पादक प्रकल्प देश के प्रत्येक प्रांत में निर्मित होने चाहिए। क्योंकि इससे देश में प्रतिवर्ष लाखों टन फल, सब्जियां एवं बनौषधियां बरबाद होने से बच रहीं हैं। वहीं देश के हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
इस अवसर पर श्रद्धये आचार्य बालकृ”ण जी महाराज ने बताया कि हरिद्वार के साथ-साथ देश के पूर्वोत्तर प्रांतों जैसे मणिपुर, असम आदि प्रांतों में पतंजलि की प्रोसेसिंग यूनिटें कार्य कर रहीं हैं। आचार्य श्री ने तजाकिस्तान, ईरान, रूस आदि अनेक देशों से आ रही पतंजलि फूडप्रोसेंसिंग अभियान की मांग से भी अवगत कराया।
देवबंद आदि देश के अलग-अलग क्षेत्रें से पधारें मुश्लिम संगठन के सदस्यों ने पतंजलि के राष्ट्रीय मूल्यों एवं मानव सेवा से जुड़े अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।