Blog
सीएनएन न्यूज 18 द्वारा आचार्य बालकृष्ण जी महाराज विजनेस क्षेत्र में ”इंडिया आफ द इयर(आईओटीवाई)” अवार्ड से सम्मानित
दिल्ली में विशेष समारोह में भारत के वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली ने दिया यह पुरस्कार
हरिद्वार, 01 दिसम्बर, 2017- दिल्ली में आयोजित सीएनएन न्यूज18 ”इंडिया आफ द इयर” अवार्ड कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धये आचार्य बालकृष्ण जी महाराज को विजनेस के श्रेणी में ”इंडिया आफ द इयर-2017” अवार्ड से सम्मानित किया गया। ”इंडिया आफ द इयर” समारोह में यह पुरस्कार देश के वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली के हाथों प्रदान किया गया। वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली ने आचार्यश्री को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने सीएनएन न्यूज18 का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पूरे देश के भरोसे और विश्वास की बदौलत विजनेस की श्रेणी में यह अवार्ड मुझे मिला है। उन्होंने कहा पतंजलि को प्रभावशाली ब्रांड वैल्यू बनाने में पूरे देश का भरोसा एवं विश्वास ही हमारी ताकत है। इसी ताकत के बलपर हमने कम्पनी को इस मुकाम तक पहुचाया है और इसी भरोसे के बलबूते हम इसको और आगे ले जाने का स्वप्न देखते हैं।
आचार्य श्री ने कहा मुझे जो सम्मान दिया गया है वह केवल मेरा नहीं, बल्कि पुरे देशवासियों का सम्मान है। आचार्य श्री ने इस अवार्ड को सम्पूर्ण देश को समर्पित करते हुए कहा कि भगवान ने मुझे आयुर्वेद की विधा से जोड़ा, स्वामी जी को योग की विधा से जोड़ा और जो कुछ भी आज दिख रहा है, वह योग, आयुर्वेद ओर स्वदेशी की शक्ति है तथा देश के लोगों के प्यार की शक्ति है।
ज्ञातव्य कि कार्यक्रम के दौरान देश में अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी अन्य हस्तियां जिसमें लोकसेवा के क्षेत्र में अफरोज खान, खेल क्षेत्र में कीदाम्बी श्रीकांत, मनोरंजन श्रेणी में अभिनेता राजकुमार राव तथा क्रिकेट के क्षेत्र में श्री कपिलदेव, रविशास्त्री, विराट कोहली, मिताली राज, झूलन गोस्वामी व मिसवर्ल्ड मानुषी छिल्लर आदि को विभिन्न क्षेत्र में उनके योगदान व उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, श्री के-जे- अलफोन्स, दिल्ली भाजपा अधयक्ष मनोज तिवारी सहित देश के हजारों प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।