Blog
(13-जनवरी-2017) सूरीनाम आयुर्वेदिक बनौषधियों का भण्डार, शीघ्र स्थापित होगी पतंजलि आयुर्वेद की इकाई: आचार्य बालकृष्ण
सूरीनाम में पतंजलि के उत्पादों की भारी मांग: श्री अश्वीन अधीन
सूरीनाम आयुर्वेदिक बनौषधियों का भण्डार, शीघ्र स्थापित होगी पतंजलि आयुर्वेद की इकाई: आचार्य बालकृष्ण
पतंजलि फूडपार्क प्राकृतिक उत्पादों का स्वास्थ्य सम्मत श्रमतीर्थ है- श्री अश्वीन अधीन
बैठक में सूरीनाम में योग-आयुर्वेद के क्षेत्र में रोजागारोन्मुख बनाने पर हुआ विचार-विमर्श
हरिद्वार, 13 जनवरीः सूरीनाम के उपराष्ट्रपति श्री अश्वीन अधीन जी पतंजलि योगपीठ पधारे। योगपीठ पहुँचने पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ विशेष भेंट कर दोनों देशों की सम्रद्धि एवं स्वास्थ्य परक सम्मावनाओं के महत्वपूर्ण पहलूओं पर विचार-विमर्श किया। आचार्य श्री ने उपराष्ट्रपति महोदय का भारत की सांस्कृतिक परम्परानुसार स्वागत किया। तत्पश्चात श्रद्धेय आचार्य श्री के साथ उन्होंने पदार्था स्थित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लि- सहित पतंजलि के महत्वपूर्ण इकाईयों का भ्रमण किया। डॉ तिवारी व श्री सुशान्त जी उनके साथ थे।
फूड पार्क का भ्रमण करने के पश्चात उपराष्ट्रपति श्री अश्वीन अधीन जी ने कहा फूड पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसे पतंजलि हर्बल फूडपार्क आधुनिक वैज्ञानिक यंत्रें से सुसज्जित प्राकृतिक उत्पाद का स्वास्थ्य सम्मत प्रोसेसिंग से युक्त श्रमतीर्थ कह सकते हैं। उन्होंने कहा पतंजलि के उत्पाद उच्च गुणवत्तायुक्त होने के कारण विगत कुछ वर्षों में भारत व सूरीनाम की जनता के बीच ही नहीं, अपितु समग्र विश्व में पतंजलि के उत्पादों की स्वीकार्यता बढ़ी है।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति महोदय ने सूरीनाम की जनता को पतंजलि की भारतीय ऋषि अनुसंधित योग-आयुर्वेद की निरापद चिकित्सा पद्धति का लाभ दिलाने एवं सूरीनाम को आयुर्वेद के क्षेत्र में रोजगारोन्मुख बनाने का श्रद्धेय आचार्य श्री से निवेदन करते हुए कहा जनता की भारी मांग देखते हुए हमारा आचार्य जी से निवेदन है कि सूरीनाम में भी पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क की तर्ज पर एक इकाई स्थापित करें, जिससे सूरीनाम की जनता भी पतंजलि की सेवाओं का लाभ पा सके।
श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने सूरीनाम में स्थित आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के अकूत भण्डार पर गहन अनुसंधान कर उनका उपयोग सूरीनाम एवं विश्व मानवता की सेवा में करने का आश्वासन दिया।
आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा सूरीनाम में पतंजलि आयुर्वेद की निर्माण इकाई स्थापित करने हेतु ब्लू प्रिंट तैयार करने हेतु शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। वहां पतंजलि आयुर्वेद इकाई स्थापित होने से सम्पूर्ण सूरीनाम वासियों को पतंजलि उत्पादित स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों का लाभ मिल सकेंगे। साथ ही सूरीनाम की सम्रद्धि बढ़ेगी तथा दोनों देशों के बीच संबंधों में और अधिक प्रगाढता बढ़ेगी।