Blog
(14-फरवरी-2017) ग्रेटरनोएडा में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का भूमिपूजन कार्यक्रम
हजारों लोगों की सहभागिता से पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा का भूमि पूजन हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न
2000 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित होगी यह कृषि आधारित औद्यौगिक इकाई
हरिद्वार, 14 फरवरी। योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज जी द्वारा संकल्पित नोएडा के पतंजलि हर्बल फूड पार्क का भूमिपूजन आज हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ग्रेटरनोएडा में श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुए इस भूमिपूजन समारोह में गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिलाधिकारी श्री एन-पी- सिंह, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सी-ई-ओ- डॉ0 अरूण वीर सिंह, भारतीय किसान यूनियन एवं जिला पंचायत के पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान एवं हजारों अन्य स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा लगभग 2000 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित हो रहे इस कृषि आधारित विशाल औद्यौगिक इकाई फ्पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्रा0 लि0य् से उत्तर प्रदेश व इस क्षेत्र को नयी औद्योगिक पहचान मिलेगी। साथ ही कृषि आधारित यह फूडपार्क इकाई उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगारोन्मुख दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभायेगा।
आचार्य श्री ने कहा कृषि उत्पाद आधारित इस फूडपार्क से प्रदेश व देश की राजधानी दिल्ली के निकट बसे किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त करने एवं उन्हें अपने कृषि क्षेत्र को नयी पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।
ज्ञातव्य कि उत्तर प्रदेश को रोजगारोन्मुख बनाने, किसानों के कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग, औद्योगिकरण एवं अनुसंधान को लेकर पतंजति आयुर्वेद एवं पतंजलि अनुसंधान विगत समय से ही सक्रिय भूमिका निभा रहा है।