Blog
(24-जनवरी-2017) हरियाणा सरकार व पतंजलि के संयुक्त प्रयास से मोरनी हिल्स क्षेत्र विश्व जड़ी-बूटी उद्यान रूप में होगा विकसित
हरियाणा सरकार व पतंजलि अनुसंधान के बीच एमओयू पर हुुए हस्ताक्षर
हरिद्वार, 24 जनवरी। पतंजलि अनुसंधान संस्थान एवं हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयास से मोरनी हिल्स क्षेत्र को विश्व जड़ी-बूटी उद्यान के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया। मोरनी हिल्स क्षेत्र के लगभग 21 हजार हैक्टेयर वन क्षेत्र के लिए विगत दिनों चंडीगढ में दोनों पक्षों के बीच एमओयू पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। यह जानकारी प्रवास से लौट कर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने आज कार्यकर्ताओं को दी।
इस हस्ताक्षर अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टरजी, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, कैबिनेट मंत्री कप्तान अभिमन्यु जी, बनमंत्री श्री नरवीरसिंह, अन्य अधिकारी तथा शासन-प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री महोदय ने कहा पतंजलि के साथ उठाया गया यह कदम जड़ी-बूटी संरक्षण, संवर्धन के साथ ही शोधकार्य के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा इस कदम से जड़ी बूटियों के क्षेत्र में हरियाणा सहित देश के अन्य लोगों को भारी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेंगे, जड़ी-बूटी शोध के क्षेत्र में कदम रखने वाले नवअनुसंधानकर्ताओं , विद्यार्थियों का इस दिशा में रुझान पैदा होगा। श्री खट्टर जी ने कहा इससे किसानों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर नया अवसर पैदा होगा। ज्ञातव्य कि हरियाणा सरकार एवं पतंजलि द्वारा विकसित होने वाला यह उद्यान विश्व के सबसे बडे़ जड़ी-बूटी उद्यान के रूप में विकसित किया जायेगा।