Blog
(01-फरवरी-2017) आंध्र प्रदेश में विकसित होगा पतंजलि फूडपार्क एवं अन्य फूड प्रोसेसिंग यूनिटें
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्राबाबू नायडू एवं श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण के बीच हुई विशेष मुलाकात
पतंजलि आयुर्वेद एवं आंध्र प्रदेश सरकार के बीच एमओयू पर हुुए हस्ताक्षर
हरिद्वार, 01 फरवरी। आंध्र प्रदेश सरकार एवं पतंजलि आयुर्वेद के संयुक्त प्रयास से आंध्र प्रदेश में पतंजलि फूडपार्क एवं पतंजलि की अन्य फूड प्रोसेसिंग यूनिटें विकसित होंगी। विशाखा पट्टनम में माननीय मुख्यमंत्री श्री चंद्राबाबू नायडू एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ विशेष मुलाकात के बाद यह निर्णय लिया गया। इस संदर्भ में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रा बाबू नायडू की उपस्थिति में विशाखा पट्टनम, आंध्रप्रदेश में आयोजित 23 वां ब्प्प् पार्टनरशिप सम्मिट एण्ड सनराइज आंध्र प्रदेश (23rd Cll Partnership Submit & Sunrise Andhra Pradesh) प्रोग्राम में पतंजलि आयुर्वेद एवं आंध्र प्रदेश सरकार के बीच एमओयू पत्र पर हस्ताक्षर किये गये। इस हस्ताक्षर अवसर पर चीफ सेक्रेटरी आंध्र प्रदेश श्री एस पी टिक्कर, सेक्रेटरी फूड प्रोसेसिंग श्री गिरिजा शंकर जी, सीओ फूड प्रोसेसिंग श्री वाई एस प्रसाद जी अन्य अधिकारी तथा शासन-प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उक्त जानकारी आंध्र प्रदेश के प्रवास से लौटे श्रद्धेय आचार्य श्री महाराज ने पतंजलि योगपीठ में आयोजित एक गोष्ठी में दी। आचार्य श्री ने बताया कि इससे वहां के लोगों को भारी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेे जा सकेंगें।
आचार्य श्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांत के तर्ज पर आंध्र प्रदेश के टूरिज्म विकास एवं नवाचार को भी बढ़ावा देने हेतु वहां पतंजलि हर सम्भव योगदान देगा। साथ ही आचार्य श्री ने बताया कि तिरुपति बाला जी मंदिर की गौशाला के संरक्षण, संवर्धन, प्रजनन एवं गौ नस्ल सुधार हेतु हर संभव सहयोग देगा। इस संदर्भ में भी वहां की गौशाला प्र्रमुख एवं डायरेक्टर टीआरडी डॉ रेड्डी के साथ वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।