Blog
(01-मार्च-2017) पतंजलि विश्वविद्यालय में साइकोलोजी वर्कशाप सम्पन्न
पतंजलि विश्वविद्यालय में साइकोलोजी वर्कशाप सम्पन्न
मनोवैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित माडलों का हुआ चित्रण, प्रजेन्टसन एवं नाट्यमंचन
राष्ट्रीय स्तर की ताइकाण्डो प्रतियोगिता से कान्स पदक लेकर लौटे रवीन्द्र हुए सम्मानित
हरिद्वार, 01 मार्च। पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय साइकोलोजी विभाग सेमीनार हर्षपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं एवं शिक्षकों ने विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित थीम पर अपने मनोवैज्ञानिक तकनीकों पर आधारित माडलों का चित्रण व प्रजेन्टसन किया तथा अनेक सामाजिक समस्याओं पर मनोवैज्ञानिक नाट्यमंचन के द्वारा समाधान सुझाये गये।
दो दिनों तक दिशा हाल में चले इस आयोजन में कुलसचिव प्रो- जी डी शर्मा ने कहा कि कार्यशालाओं से छात्रें को अपने चिंतन को व्यावहारिक स्वरूप देने का अवसर मिलता है। इससे विषयगत अनुभव में प्रगाढ़ता आती है। उन्होंने कहा कार्यशाला में मंथन के दौरान देश हित में कई बेहतर समाधान सामने आते हैं। इस अवसर पर े उत्तम प्रतिरूप के लिए कार्यशाला के कई प्रतिभागियों को परस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय के उन छात्रें को भी सम्मानित किया गया जो देश के कई हिस्सों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लौटे हैं। इनमें भारत सरकार के संगठन ताइकाण्डो फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की ताइकाण्डो प्रतियोगिता से पतंजलि विश्वविद्यालय के खेल एवं योग प्रशिक्षक व ताइकांडो कोच श्री संदीप माणिकपुरी के नेतृत्व में कान्स पदक लेकर लौटे छात्र श्री रवीन्द्र पंवार को आचार्य श्री ने शुभकामनायें दी और अन्य विद्यार्थियों को इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ वैशाली गौड़, डॉ गोविन्द प्रसाद मिश्रा सहित अनेक शिक्षकों की भागीदारी रही।