Blog
(02-मार्च-2017) पतंजलि योगग्राम में सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
पतंजलि योगग्राम में सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
रोगमुक्त भारत हमारा स्वप्न है – स्वामी रामदेव
लन्दन की सुश्री शांति बहिन को नियमित गिलोय के सेवन और प्राणायाम से मिला पुनर्जीवन
विश्व के करोड़ों लोगों की आशा का केंद्र है योगग्राम की प्राकृतिक चिकित्सा- आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार, 02 मार्च। विश्व के सबसे बडे़ प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र योगग्राम में आवासीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा(षट्कर्म व पंचकर्म) शिविर का आज से शुभारम्भ हुआ। 02 से 08 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में हाई ब्लडप्रेशर, डाइविटीज, हार्ट प्राब्लम्ब, अर्थ राइटिस, स्किन प्राब्लम्ब एवं क्रानिक स्टमक डिस आर्डर, मोटापा आदि रोगों से ग्रसित सैकड़ों की संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही वे लोग भी सहभागीदार बने हैं जो अपने स्वास्थ्य का कायाकल्प कराना चाहते हैं। इस शिविर का लक्ष्य है कि विविध रोगोें से ग्रसित लोगों को योगग्राम की प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा रोग से पूर्ण छूटकारा दिलाना।
पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज एवं आचार्य प्रद्युम्न जी महाराज की उपस्थिति में शिविर का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर शिविर में पधारे लोगों ने पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के मार्गदर्शन मेें योगाभ्यास किया। योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने भारत निर्माण का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि रोगमुक्त भारत हमारा स्वप्न है। श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने शिविर की सफलता की कामना करते हुए कहा कि दुनियां के करोड़ों लोगों की आशा का केंद्र बनकर उभर रही है योगग्राम की प्राकृतिक चिकित्सा।
योगशिविर में ही लन्दन से अपनी मां के साथ पधारी सुश्री शांति बहिन जी ने योग एवं आयुर्वेदिक बनौषधीय चिकित्सा से उन्हें मिले पुनर्जीवन से संबंधित व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था, उनका प्लेटलेट काउन्ट बहुत कम हो गया था, शरीर से रक्त रिसने लगा था। तब उन्होंने पतंजलि योगपीठ से संपर्क किया और निर्देशानुसार नियमित गिलोय का सेवन और नियमित प्राणायाम करने लगीं और कुछ ही माह में अनुकूल परिणाम आने लगे, आज वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस शिविर में प्रातः पूज्य स्वामी जी द्वारा योगाभ्यास कराने के साथ-साथ यहां के योग्य चिकित्सक डॉ नागेन्द्र जी नीरज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित टीम के माधयम से उपचार किया जा रहा है।