Blog
पतंजलि योगपीठ में राष्ट्रीय स्तर का पांच दिवसीय महिला योगप्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
राष्ट्रनिर्माण के 11 संकल्पों के साथ सम्पन्न पतंजलि का महिला योग शिविर
जीवन में सहजता, सरलता व शु)ता से प्रतिष्ठित होता है योगव्रत-साधवी ऋतुम्भरा
महिला योग प्रशिक्षण में पूज्य योगऋषि स्वामी जी ने दिलाये राष्ट्रउत्थान के 11 सूत्रीय संकल्प
हरिद्वार, 24 मार्चः- पतंजलि योगपीठ में चल रहे महिला योग प्रशिक्षण का हर्षपूर्ण वातावरण से समापन हुआ। महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान, उड़ीसा, कर्नाटक, केरला, छत्तीसगढ़ सहित 12 प्रांतो से शिविर में भागीदारी रही लगभग 2000 हजार महिलाओं ने योगकक्षाओं के माधयम से सम्पूर्ण राष्ट्र के सघन मंथन का संकल्प लिया। पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने शिविरार्थी बहिनों को राष्ट्रनिर्माण के ग्यारह संकल्प दिलाया। इस अवसर पर वात्सल्य धाम प्रमुख साधवी ऋतुम्बरा ने शिविरार्थी बहिनों को योगनिष्ठ भारत के निर्माण में जुट जाने का आशीर्वचन दिया।
पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले वर्षों में राष्ट्र को विश्व के सर्वाेच्च आधयात्मिक व आर्थिक महाशक्ति के रूप में खड़ा करने के लिए हमें एक साथ ग्यारह सूत्रें पर कार्य करना होगा। स्वामी जी ने कहा योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, नेचुरोपैथी, वैदिक परम्पराओं की पुनः प्रतिष्ठा, शिक्षा, स्वास्थ्य, अनुसंधान, गो अनुसंधान एवं संबर्धन, कुदरती खेती, विश्वनिर्माण व आधयात्मिक राष्ट्र हमारे आगामी अभियानात्मक चरण हैं। पर योग हमारा प्रथम लक्ष्य है, इससे दिव्य व्यक्तित्व निर्मित होता है।
इस अवसर पर साधवी ऋतुम्बरा जी ने शिविरार्थियों को योगनिष्ठ व राष्ट्रनिष्ठ जीवन का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम सब महानऋषि-ऋषिकायों की महान संताने हैं। हम जीवन में सर्वप्रथम योगी बनें यही हमारा संकल्प होना चाहिए। क्योंकि हम सभी भारतीय स्वभावतः योगी आत्मायें ही हैं। साधवी ऋतुम्बरा ने कहा श्रद्धये स्वामी जी की तरह जीवन में शुद्धता, सरलता एवं सात्विकता को स्थान देने से योग फलित होता है।
महिला योग शिविर का अगला चरण मल 25 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है, जो 28 तक चलेगा।