Blog
डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलप्मेंट आर्गनाइजेशन (डी-आर-डी-ओ-) के वैज्ञानिकों का पतंजलि प्रवास
डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलप्मेंट व पतंजलि के बीच (डीआरडीओ) प्रोडेक्ट्स के राष्ट्रव्यापी विस्तार पर हुई चर्चा
हरिद्वार, 8 अप्रेल, 2017-भारत सरकार के डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलप्मेंट आर्गनाइजेशन (डी-आर-डी-ओ-) की डायरेक्टर जनरल लाइफ साइंस डॉ शशिबाला सिंह के नेतृत्व में डी-आर-डी-ओ- के वैज्ञानिकों का एक दल आज पतंजलि योगपीठ पहुंचा। दल ने पतंजलि के सहयोग से अपने डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलप्मेंट आर्गनाइजेशन द्वारा तैयार विविध स्वास्थ्य वर्धक प्रोडेक्ट्स को राष्ट्रव्यापी विस्तार देने का संकल्प व्यक्त किया। दल के सदस्यों ने इस संदर्भ में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धये आचार्य बालकृष्ण जी एवं योगऋषि रामदेव जी महाराज से विशेष भेंटवार्ता की और इस संदर्भ में पतंजलि आयुर्वेद अनुसंधान एवं डीआरडीओ के बीच एक एमएयू करने की इच्छा व्यक्त की। दल के सदस्यों ने पूज्य स्वामी जी व आचार्यश्री के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद अनुसंधान के अनेक अधिकारियों के समक्ष अपने उत्पादों की गुणवत्ता एवं पोषकीय प्रभाव पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन भी किया।
इसी क्रम में दोनों के बीच देश के सीमावर्ती राज्यों के आर्थिक विकास, स्वास्थ्य एवं रोजगार को धयान में रखकर लेह-लद्दाख के उत्पाद लेेहबेरी अर्थात सिबकथार्न की प्रोसेसिंग की तरह देश के अन्य सीमावर्ती राज्यों में बड़ी मात्र में पैदा होने वाले फलों, सब्जियों, जड़ी-बूटियों, बनौषधियों एवं अन्य प्राकृतिक उत्पादों के प्रोसेसिंग प्रणालियों के लिए पतंजलि आयुर्वेद अनुसंधान एवं डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलप्मेंट आर्गनाइजेशन की संयुक्त रिसर्च टीम बनाने पर भी चर्चा हुई।
प्रजेन्टेशन एवं वैठक के बाद डायरेक्टर जनरल लाइफ साइंस डॉ शशिबाला सिंह ने बताया कि डीआरडीओं के बैज्ञानिकों ने अनेक शोध के बाद अब लार्ज स्तर पर प्राकृतिक उत्पादों को तैयार करने का मन बनाया है। इन उत्पादों का देश व्यापी पहचान बनाने एवं उसके स्वास्थ्य वर्धक लाभ से देश के आज जनमानस को जोड़ने का महत्वपूर्ण दायित्व पतंजलि सहजता से निभा सकती है। उन्होंने कहा चूंकि पतंजलि देशभर के किसानों, युवाओं व गरीबों के साथ न केवल सीधे तौर पर जुड़ी है, अपितु वह देश के करोडों नागरिकों के स्वाभिमान और गौरव जैसे राष्ट्रीय कार्य को लेकर प्रयत्नशील भी है। अतः पतंजलि के सहयोग से डीआरडीओ के राष्ट्रीय पुरुषार्थ को भी गति मिलेगी।
पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज तथा पतंजलि योगपीठ के महामंत्री दल की प्रमुख से देश के किसानों, युवाओं व गरीबों के स्वास्थ्य, पोषण एवं आर्थिक सम्रद्धि के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में (डी-आर-डी-ओ-) की डायरेक्टर जनरल लाइफ साइंस डॉ शशिबाला सिंह की ओर से आचार्य श्री व स्वामी जी को (डी-आर-डी-ओ-) का स्मति चिंह भेंट कर सम्मानित किया।