Blog
पूर्वोत्तर राज्यों के विकास हेतु आयोजित असम में कार्यशाला
असम में आयोजित प्रथम कन्क्लेव आफ हेल्थमिनिस्टर्स आफ नार्थ ईस्टर्न स्टेट्स में पतंजलि की विशेष सहभागिता
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धये आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने रखे अपने विचार
हरिद्वार, 01 जून- पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के संकल्प के साथ विगत 30 जून को गुवाहाटी असम में ”प्रथम कन्क्लेव आफ हेल्थ मिनिस्टर्स आफ नार्थ ईस्टर्न स्टेट्स” का आयोजन रखा गया। इस आयोजन में इस आयोजन में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज जी सहित भारत सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकासमंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी, असम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री विश्वा शर्मा एवं मेघालय, मणिपुर, सिक्किम तथा त्रिपुरा के स्वास्थ्य मंत्री भी उपस्थित थे।
इस आयोजन में पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने नार्थ ईस्ट राज्यों के विकास की सम्भावनाओं पर अपने विचार रखे। आचार्य श्री ने कहा प्राकृतिक संसाधनों से भरे पूर्वोत्तर प्रांत को प्रकृति का अमूल्य उपहार मिला है। उन्होंने कहा यहां ऐसे बनौषधीय उत्पाद हैं कि यदि इनका प्रोसेसिंग किया जा सका, तो इन प्रांतों के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत के स्वास्थ्य का संवर्धन करना सम्भव हो जायेगा। आचार्य श्री ने कहा यहां के प्राकृतिक संसाधनों का शोधन करके इनसे तैयार उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़कर इन क्षेत्रें को आर्थिक सम्रद्धि से भरा जा सकता है।