Blog
(23-नवम्बर-2016) जम्मू-कश्मीर राज्य में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा पतंजलि
जम्मू-कश्मीर के साम्बा जनपद में स्थापित होगा पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क
जम्मू-कश्मीर राज्य के हजारों युवक-युवतियों को इससे मिलेगा रोजगार-आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार, 23 नवम्बरः पतंजलि जम्मू-कश्मीर राज्य में लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। निवेश के माधयम से जम्मू-कश्मीर के साम्बा जनपद में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क स्थापित करने की योजना है। आज पतंजलि योगपीठ में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के साथ सम्पन्न हुई सिडको के अधिकारियों की एक बैठक में इस विषय में पतंजलि की ओर से विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं आवेदन सौंपा गया। यह पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क जम्मू-कश्मीर के साम्बा जनपद में स्थापित किया जायेगा।
साम्बा, जम्मू-कश्मीर में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क की स्थापना के सम्बंध में सम्पन्न हुई इस बैठक में जम्मू-कश्मीर स्टेट इंडस्ट्री डेवलेपमेंट कार्पोरेशन(सिडको) के अधिकारियों में श्री अमित शर्मा-महाप्रबंधक, श्री तारा चन्द्र ठाकुर-वरिष्ठ प्रबंधक, श्री राजेन्द्र रैना-उप प्रबंधक एवं श्री जयराम शर्मा सम्मिलित हुए।
बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट के संदर्भ में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य की इस परियोजना से राज्य में उपलब्ध कृषि एवं प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के प्रसंस्करण उद्योग में विकास एवं बढ़ोत्तरी होगी, जिससे प्रांत के हजारों युवक-युवतियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा अप्रत्यक्ष रूप से इससे वहां के लाखों साधारण परिवारों व किसानों को भी लाभ प्राप्त होगा और राज्य के नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने में सहायता मिलेगी।