Blog
पतंजलि एवं मणिपुर सरकार मिलकर वहां के उत्पादों की करेंगे प्रोसेसिंग, समृ) बनेगा मणिपुर का किसान, लाभान्वित होगा देश
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धये आचार्य बालकृष्ण जी महाराज एवं मणिपुर के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, फारेस्ट मंत्री, आयुष निदेशक के साथ मणिपुर की जड़ी-बूटी, फल व विशिष्ट उत्पादों की प्रोसेसिंग एवं संरक्षण पर चर्चा
हरिद्वार, 16 सितम्बर, 2017- ”पतंजलि एवं मणिपुर सरकार के संयुक्त प्रयास से मणिपुर क्षेत्र की विशिष्ट जड़ी-बूटियों, विशिष्ट फलों एवं अन्य उत्पादों से देश के अन्य सुदूर क्षेत्रें के लोग लाभांवित होंगे। साथ ही इन उत्पादों को दीर्घ काल तक सुरक्षित एवं संरक्षित रखने हेतु पतंजलि के प्रयास से मणिपुर में प्रोसेसिंग प्रणाली विकसित की जायेगी। इस प्रयास से मणिपुर के युवाओं को भारी मात्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा मणिपुर के उत्पादों से वहां की समृद्धि बढ़ेगी व नयी पहचान बनेगी।” यह जानकारी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री श्रद्धये आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने मणिपुर से पतंजलि कार्यकर्ताओं को दूरभाष के माधयम से दी। ज्ञातव्य कि आचार्य श्री इन दिनों मणिपुर प्रवास पर हैं।
आचार्य श्री ने बताया कि मणिपुर में उच्चकोटि का अनानास एवं अन्य औषधीय जड़ी-बूटी बहुतायत मात्र में पैदा होती है, किन्तु प्रोसेसिंग के अभाव तथा राज्य के बाहर इन्हें न पहुंचा पाने के कारण न तो किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होता है, न ही ऐसे महत्वपूर्ण उत्पादों से बाहर के लोग लाभ ही उठा पाते हैं।
आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि पतंजलि मणिपुर वासियों एवं सम्पूर्ण राष्ट्रहित में मणिपुर के स्वदेशी उत्पादोें को देश भर में पहचान एवं पहुंच दिलाने का अभियान चलायेगी। आचार्य श्री ने कहा इससे मणिपुर के हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा, किसानों के जीवन में समृद्धि आयेगी। मणिपुर सरकार पतंजलि के इन प्रयासों में अपनी उत्साहित भूमिका निभायेगी।
आचार्य श्री ने बताया कि इस संदर्भ में मणिपुर में ही वहां के मुख्यमंत्री श्री एन वीरेन सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री जायकुमार जी, फारेस्ट एवं हार्टिकल्चर मंत्री श्री श्याम कुमार जी, मणिपुर के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी श्री सुरेश बाबू, आयुष निदेशक डॉ गुनेश्वर सहित अनेक लोगों के साथ इस संदर्भ में विशेष चर्चा हुई।